- Advertisement -
अलीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मुखबिर की सूचना पर आधा दर्जन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तीन बाइक संख्या यूपी 65 सी जेड 0095, यूपी 63 एडी 1230, यूपी 65 एपी 4422 तथा 315 बोर का तीन तमंचा एवं 10 जिंदा 315 बोर का कारतूस व 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अलीनगर क्षेत्र के पचपेड़वा, रेमा, मिर्जापुर अदलहट, मठना, मुगलसराय छितमपुर, वाराणसी के कई स्थानों से गाड़ियां चुराई थी। ये सब रात में ऑटो से घूम कर मोटरसाइकिल को देखते थे कि घर के बाहर दुकान के बाहर कहां कहां बाइक खड़ी होती हैं उसको दूसरे दिन चुरा लेते थे। और चुराई हुई बाइक को दूर अपने रिश्तेदारों के यहां छिपाकर रखते थे। ग्राहक मिल जाने पर उसे बेच भी देते थे और जो पैसे मिलते थे आपस में बराबर बराबर बांट लिया करते थे। अभियुक्त संतोष कुमार बिंद, विकास सोनकर, शीश मोहम्मद, लव कुश, सिद्धार्थ साहनी, रतन साहनी को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रमेश यादव, ताराचंद सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, सुनील कुमार सिंह, नीरज सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, चंदन यादव, छोटे लाल यादव, अजीत यादव, शंकर कुमार राम आदि लोग मौजूद थे।
- Advertisement -