बाबा उर्स कमेटी की बैठक शनिवार को शहीद बाबा के मजार प्रांगण डिग्घी मैं आयोजित की गई। इसमें संगठन का चुनाव के साथ ही विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च को भव्य रूप से पूर्व मनाने की रणनीति तैयार की गई।
संगठन ने पिछले 23 वर्षों से लगातार बाबा उस कमेटी के सदर वसीम अहमद कादरी को एक बार फिर संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को एक बार फिर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके उपरांत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च को भव्य रुप से शहीद बाबा का सालाना उर्स मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर डॉक्टर ओम प्रकाश,केसरी सिंह,तफसील अहमद, सरफराज साह, मुनव्वर अली, शहाबुद्दीन,बडकन,सरवर अली, बुद्धू लाल निगम, विनोद लाल निगम,बिहारी,मनोज राम आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े