मिर्जापुर जिले में अधिवक्ता से दुर्व्यवहार करने और मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से माफी की मांग को लेकर शनिवार को वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया वही सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने कलेक्टर पर प्रदर्शन कर डीएम कार्यालय का घेराव किया अधिवक्ता से दुर्व्यवहार के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से माफी की मांग को लेकर शनिवार को वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।



शुक्रवार को डीएम कार्यालय में फरियादी को लेकर गए अधिवक्ता ने आरोप लगाया था कि डीएम ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर माफी मांगने के बाद हड़ताल समाप्त करने की बात कही थी। शनिवार को अधिवक्ता सैकड़ों की संख्या में [कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करने लगे।
हाथरस के हत्यारे बाहर आओ के लगाए नारे, अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर शहर, कटरा कोतवाली व महिला थाने की फोर्स कलेक्ट्रेट में पहुंची। लेकिन अधिवक्ता मानने को तैयार नहीं थे। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक डीएम माफी नहीं मांगते, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।