डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम द्वारा ट्रेन में कराया गया प्रसव
चंदौली | डीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार को रात्रि में करीब 10 बजे गाड़ी संख्या 03308 डाउन (लुधियाना -धनबाद किसान एक्सप्रेस) प्लेटफार्म नंबर 03 पर समय करीब 21:30 बजे आई। उसी प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई की उक्त गाड़ी के D-7 कोच में एक महिला के डिलीवरी होने वाली है। सूचना प्राप्त होते ही तुरंत डीडीयू जंक्शन पर महिलाओं के सुरक्षा में तैनात मेरी सहेली टीम सक्रिय हुई और डिप्टी एसएस डीडीयू को मेडिकल हेल्प के लिए सूचित किया गया |
आपको बता दें की पीड़ित महिला को आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक रामदास व महिला आरक्षी नरेसी बाई मीणा के साथ अटेंड किया। अटेंड करने पर पता चला कि महिला यात्री नीलम, उम्र 40 वर्ष, पति कृष्ण महतो, गांव- महसार, थाना शेखपुरा, जिला शेखपुरा, बिहार जो लुधियाना से गया को जा रही है, जिसे की प्रसव पीड़ा हो रही है तथा तत्काल मेडिकल सहायता की आवश्यकता है।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को तब तक रोका गया जब तक महिला को हर संभव मदद प्रदान करते हुए प्रसव नही हुआ। तत्पश्चात पीड़ित महिला ने समय 21:57 बजे गाड़ी के कोच में एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया । बाद इसके महिला को रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर नवीन द्विवेदी साथ मेडिकल स्टाफ अटेंड किया गया। मेडिकल टीम द्वारा महिला को पूर्ण मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई गई तथा जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ होने पर यात्रा की अनुमति दी गई|
कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल के मेरी सहेली टीम का धन्यवाद किया और भूरी भूरी प्रशंसा की ।