Tuesday, March 21, 2023
कैरियरसोनभद्र- धूमधाम से मनाया गया 5वां स्थापना दिवस

सोनभद्र- धूमधाम से मनाया गया 5वां स्थापना दिवस

Adarsh Dubey
Adarsh Dubey
मै, वाराणसी(चन्दौली) से प्रकाशित अखबार व न्युज पोर्टल VC KHABAR का जिला मिर्जापुर का चीफ ब्युरो हुं, साथ मे मानवाधिकार परिषद् का अध्यक्ष(राजगढ़,मीरजापुर) भी हुं वर्तमान पढा़ई D.Pharm(Homeopath) द्वितीय वर्ष व HMLT प्रथम वर्ष। HRC मेडिकल एकेडमी का हेड भी हुं जिसमे हर प्रकार के मेडिकल कोर्स हमारे पास उपलब्ध है,स्टुडेंट मनपसंद कोर्स हमारे एकेडमी से जुड़कर कर सकते है।

सोनभद्र– जनपद मुख्यालय पर स्थित ओम प्रकाश पांडेय कालेज आफ पैरामेडिकल साइंसेज मे पाचवां स्थापना दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय में नवनिर्मित क्लीनिकल एवं नर्सिंग तथा डी फार्मा के प्रयोगशाला का विधिवत पूजन कर उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश पांडे एवं प्रधानाचार्य श्री आर के द्विवेदी द्वारा पूजन किया गया तथा प्रयोगशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ उपेंद्र दत्त चतुर्वेदी, डॉ पीयूष श्रीवास्तव, डॉ आर एस पटेल, सुमित व पवन जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।

अतिथियों का स्वागत पुष्प,अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह द्वारा डायरेक्टर ओम प्रकाश पांडे व प्रधानाचार्य आर के द्विवेदी द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत निकिता, रियाज सीता तथा पूजा द्वारा प्रस्तुत किया गया। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा नाइटेंगल दीप एवं प्रतिभा शपथ ग्रहण किया गया । स्वस्थ समाज एवं शिक्षित समाज के कार्यक्रम में सीएमएस ईडी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया ।

इस दिवस पर विद्यालय को प्रगति में रीड की हड्डी की तरह कार्य करते 5 वर्ष व्यतीत किए गए । शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य श्री राकेश द्विवेदी ,श्री सिद्धार्थ पांडे को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पंकज द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य जी द्वारा लिखित एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्मृति पांडे, भावना, सौरभ मिश्रा सहित लगभग सभी छात्र छात्राएं एवं प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित है।

आदर्श दुबे(ब्युरो चीफ मिर्जापुर)

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page