Tuesday, March 28, 2023
chandauliChandauli News : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे प्रसंग को चरितार्थ कर...

Chandauli News : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे प्रसंग को चरितार्थ कर रहा धरहरा

प्रधानाध्यापक ने प्रधान पति के ऊपर किया पलटवार

Chandauli News : पूरा मामला जनपद चंदौली के ग्राम धरहरा का है जहाँ स्कूल के मलवा बेचने सहित शौचालय का सामग्री ले जाने का आरोप ग्रामसभा धरहरा में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने प्रधान के शिकायती पत्र पर पलटवार करते हुए खुद प्रधान पति एवं प्रधान को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया है और कहा यह पूरा मामला उल्टा चोर कोतवाल को डांटे प्रसंग को चरितार्थ कर रहा.

YouTube video

प्रधानपति द्वारा लगाए गये सारे आरोप बेबुनियाद : प्रधानाचार्य

प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने आरोप लगाया की ग्राम प्रधान की उपस्थिति में पूरे जर्जर भवन की नीलामी हुई थी नीलामी के बाद जर्जर भवन तोड़ा गया जिस भवन के संदर्भ में जो शिकायत है वह पूरी तरह से निराधार है जबकि 19 मार्च 2018 को एक मऊ के ट्रक के द्वारा जब प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी तो उक्त बिल्डिंग बनाने की जिम्मेदारी ट्रक मालिक के द्वारा प्रधान पति को दी गई थी और प्रधान पति ने उक्त पूरे मलबे को ले जाकर के बेच दिया और उसके बाद बिल्डिंग का निर्माण भी नहीं कराया जो कि उक्त प्रकरण में सभी राजनीतिक व्यक्तियों ने हस्तक्षेप किया था.उसके बावजूद अभी बिना किसी अनुमति के शौचालय निर्माण के संदर्भ में शौचालय की सारी सामग्री उठाकर के ले गए हैं.

फोटो : प्रधानाचार्य विनोद कुमार

ग्राम प्रधान के आरोपों का जवाब देते हुए विनोद कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान के द्वारा जो भी आरोप मेरे ऊपर लगाए गए हैं वह राजनीतिक द्वेष हैं और भ्रष्टाचार प्राथमिक विद्यालय में न कर पाने की स्थिति में यह आरोप लगाए जा रहे हैं.

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page