मिर्जापुर |यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 में संचालित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की खेप जिले में आने शुरू हो गई है। अब तक लगभग डेढ़ लाख उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं। इनको राजकीय इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा में रखवाया गया है।
इस बार बोर्ड की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 34,795 और इंटरमीडिएट में 28,539 सहित कुल 63,334 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए यूपी बोर्ड से लगभग एक लाख 47 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जिले में पहुंच चुकी हैं। यह सभी उत्तर पुस्तिकाएं इंटरमीडिएट की हैं और सभी पर बार कोडिंग है। जिससे इनको न तो बदला जा सकता है और न ही इनका गलत प्रयोग किया जा सकता है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में बार कोडिंग वाली कापियां प्रयोग की जाएगी। इसके लिए लगभग डेढ़ लाख कापियां आ चुकी हैं।