भांवरकोल। थाना क्षेत्र के पलियां बुजुर्ग गांव में मंगलवार को लगभग सायं तीन बजे अज्ञात कारणों से हुई अगली की घटना में दो झोपड़ियां जल गई।इस घटना में दो गाय एवं एक बछिया गंम्भीर रूप से झुलसने से मरणासन्न अवस्था में है। गा़मीणों के प़याश से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि गांव निवासी हीरालाल यादव की झोपड़ी में अचानक आग पकड़ लिया।जब तक लोग कुछ करते आग ने बगल की बिहारी यादव की झोपड़ी को भी अपनी आगोश में ले लिया।इस घटना में हीरालाल की दो गाय तथा बिहारी यादव की एक बछिया गंम्भीर रूप से झुलस गयीं।गा़मीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
Latest News