spot_img
spot_img
6.1 C
New York

चन्दौली : अदिति पाण्डेय बनी डॉक्टर , देश और समाज सेवा का लिया संकल्प…

Published:

The News Point : शिक्षक माता-पिता की पुत्री अदिति पाण्डेय ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करके देश की सेवा करने का जो बीड़ा उठाया है. उसे आज पूरा करने पर पूरे परिवार में हर्ष और खुशी का माहौल है. 

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुनीता तिवारी व शिक्षक जितेन्द्र पाण्डेय की होनहार बेटी अदिति पाण्डेय ने रानी लक्ष्मी बाई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज झांसी से एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा में प्रथम श्रेणी से प्राप्त कर अपने परिवार के स्वप्न को डॉक्टर बन कर पूरा किया.

शिक्षक मां सुनीता तिवारी ने बताया कि अदिति बचपन से ही प्रतिभावान रही हैं. बचपन में अदिति की प्राथमिक शिक्षा मां के साथ प्राथमिक विद्यालय अलीनगर में उसके पश्चात सनबीम स्कूल मुगलसराय से इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद 2019 में नीट की परीक्षा पास करके रानी लक्ष्मीबाई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज झांसी में एडमिशन पाया. 

खास बात है पढ़ाई के दौरान डॉक्टर अदिति पाण्डेय ने वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में भी ज़ोनल लेवल तक खेली व डांस में कत्थक और सेमी क्लासिकल सीखा और कई पुरस्कार जीतकर हमेशा अपने बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया. पाठ्यसहगामी कार्यक्रमों में भाग लेकर बहुत सारे पुरस्कार जीते.

शिक्षक माता-पिता जितेंद्र पाण्डेय व सुनीता तिवारी ने बिटिया के सुंदर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाई दी और समाज की सेवा करने का आशीर्वाद दिया. इसके अलावा दादा देवी शंकर पाण्डेय दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त है, जबकि दादी निर्मला देवी नगर पालिका इंटर कॉलेज से रिटायर है.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय