पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-लॉक डाउन व कोरोना कर्फ्यू को लेकर नगर के दुकानदारों व पुलिस के बीच आंखमिचोली का खेल लगातार जारी है। पुलिस एक तरफ से दुकानें बंद करवा रही है तो दूसरी तरफ से दुकानदार दुकानों को पुनः खोलकर भीड़ जुटा रहे हैं।ऐसा नजारा गल्ला मंडी व परमार कटरा में देखने को मिल रहा है जहां पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर दुकानों को बंद करवाया।लेकिन पुलिस के जाते ही दुकानें खुल गई।पुलिस की सख्ती न होने और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दंडित न किए जाने के कारण दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं और वे पुलिस को चकमा देकर सुबह से शाम तक अपनी दुकानें खोलकर भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। देखा जाए तो लॉक डाउन लगाने के पीछे सरकार की मंशा यही रही कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में रहे और जरूरी काम से ही बाहर निकले। लेकिन दुकानदारों के इस धूर्त रवैये से लॉक डाउन का पालन सही से नहीं हो पा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिला प्रशासन द्वारा ऐसे धूर्त दुकानदारों के विरुद्ध कोई सख्त कदम उठाया जाता है या फिर इसी तरह लॉक डाउन का मजाक उड़ाया जाता रहेगा।
Updated:
दुकानदारों व पुलिस के बीच आंखमिचोली का खेल लगातार जारी


Latest News