Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीठेकेदार की मनमानी से हो रहा अवैध खनन,आक्रोशित ग्रामीणों ने खुदाई रुकवाया।

ठेकेदार की मनमानी से हो रहा अवैध खनन,आक्रोशित ग्रामीणों ने खुदाई रुकवाया।

पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के गांव सभा कोरी गाव के महरो मौजा मे मानक के विपरीत मिट्टी खुदाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव के नेतृत्व में काम रुकवा कर जमकर हंगामा हुआ प्रदर्शन किया। चेताया कि इस तरह मौत का कुआं बनाया गया तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
क्षेत्र के कोरी गांव सभा अंतर्गत महरो मौजा में इन दिनों अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ठेकेदार के माध्यम से मानक की अनदेखी करते हुए फ्रेड कॉरिडोर परियोजना के लिए मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा है। लेकिन 3 फीट की जगह 30 फुट खुदाई से मौत का कुआं बनता दिख रहा है। जो मानक के विपरीत है।


इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव के नेतृत्व में बुधवार को काम रुकवा कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। यही नहीं अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया। लेकिन अधिकारियों ने भी गोल मटोल जवाब देकर कन्नी काट लिया। इससे पूरी तरह खनन विभाग से लेकर आला अधिकारी तक अंजान बने हुए हैं । इसको लेकर गांव के टुनटुन सिंह, गुलाब यादव, संजय सिंह,प्यारे लाल यादव ,अरविंद यादव, संतोष सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page