Tuesday, May 30, 2023
ब्रेकिंगजुलूस निकालने पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर दर्ज हुआ केस

जुलूस निकालने पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर दर्ज हुआ केस

Amitesh Kumar Mishra
Amitesh Kumar Mishrahttps://vckhabar.in/
मैं अमितेश कुमार मिश्रा(Amitesh Kumar Mishra) ग्राम -शिवदासीपुर, पोस्ट-शहीदगाँव, जनपद-चंदौली का निवासी हूँ| हमारा उद्देश्य शीर्ष वेब पोर्टल (https://www.vckhabar.in/) के माध्यम से अपनी खबरों द्वारा जनता को सूचना देना, शि‍क्षि‍त करना, मनोरंजन करना और देश व समाज हित के प्रति जागरूक करना है। हम (https://www.vckhabar.in/) ना तो कि‍सी राजनीति‍क शरण में कार्य करते हैं और ना ही हमारे कंटेंट के लिए कि‍सी व्‍यापारि‍क/राजनीतिक संगठन से कि‍सी भी प्रकार का फंड हमें मि‍लता है। युवा पत्रकारों द्वारा शुरू कि‍ये गये इस प्रोजेक्‍ट को भवि‍ष्‍य में और भी परि‍ष्‍कृत रूप देना हमारे लक्ष्‍यों में से एक है। किसी भी प्रकार के खबर/विज्ञापन के लिए आप हमे किसी भी समय +91 9415055028,6306263872 पर काल कर सम्पर्क कर सकते हैं |

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- पंचायत चुनाव को लेकर जिले में लागू धारा 144 व ईसीआई द्वारा जीत का जश्न मनाने के आदेश को दरकिनार कर सतपोखरी के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान हमीदुल्ला अंसारी को उस वक्त भारी पड़ा जब वे जीत के बाद अपने 150 से 200 समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाल कर अपने घर पहुंचे।

आपको बता दें कि इस दौरान इलाके में गश्त कर रही पुलिस की नजर जैसे ही भीड़ पर गई,तत्काल पुलिस हरकत में आई और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हमीदुल्ला अंसारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हारी हुई प्रत्याशी जरीना अंसारी ने मामले की शिकायत सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर की

मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सतपोखरी गाव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हमीदुल्ला अंसारी द्वारा विगत दिनों ईसीआई के आदेश को दरकिनार करते हुए विजय जुलूस निकालने के मामले में जिला प्रशासन ने मुगलसराय कोतवाली में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।जहां हारी हुई प्रत्याशी जरीना अंसारी ने मामले की शिकायत सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर कर हमीदुल्ला अंसारी की पात्रता ही निरस्त करने की मांग कर डाली है।वहीं हारे हुए अन्य प्रत्याशी भी अपना अपना दांव पेच लगाने की जुगत में हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन मामले में क्या रुख अपनाता है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page