चार से पाँच दिन पूर्व मुम्बई से घर लौटा था युवक,पत्नी के मायके जाते ही युवक ने खुद को किया आग के हवाले ग्रामीणों में तरह तरह की हो रही चर्चा
रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के देल्हना गोड बस्ती में एक 33 वर्षीय युवक द्वारा खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक देल्हना गाँव निवासी पिन्टू गोड पुत्र सुरेन्द्र कुमार गोड मुम्बई के जामनगर स्थित एक निजी फर्म में काम करता था वह चार से पाँच दिन पूर्व मुम्बई से अपने गाँव देल्हना आया था तभी से उसकी पत्नी रेखा से कहासुनी वाद-विवाद चल रहा था गुरुवार दोपहर में पति-पत्नी में जमकर कहासुनी मारपीट हुई और उसके बाद पत्नी गाँव के ही प्रीतम चौहान जो पिन्टू गोड का ठीकेदार है उसे बुलाकर बाइक से अपने मायके हरहुआ चली गयी,पत्नी के मायके जाने के एक घण्टे बाद दोपहर करीब 2 बजे पिन्टू घर बन्द कर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया घर में आग की लपटें व धुँआ निकलते देख दीपक ने रोहनिया पुलिस सहित डायल 112 को सूचना दी।मौके पर पहुँचे डायल 112 सहित चौकी प्रभारी भदवर इंदुकान्त पाण्डेय ने तत्काल आनन-फानन में पिन्टू को एम्बुलेंस से इलाज हेतु मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की माँ दो शादी की सुरेन्द्र कुमार गोड से एक 33 वर्षीय पुत्र पिन्टू था पति जौनपुर रहता है और दूसरे पति से एक पुत्र व एक पुत्री है जो देल्हना में ही रहते है।मृतक की शादी गत 6 वर्ष पूर्व हुई थी मृतक के पास एक 5 वर्षीय पुत्री है।ग्रामीणों में चर्चा की विषय रही कि मृतक की पत्नी का प्रीतम से प्रेम-प्रपंच चल रहा था जिसकी जानकारी होने पर वह बाहर से घर आया था और पूछताछ करना शुरू किया था जिसके कारण दोनों में वाद-विवाद कई दिनों से हो रहा था और आज रेखा प्रीतम के साथ मारपीट कर मायके चली गयी।वही इस सम्बंध में चौकी प्रभारी भदवर इंदुकान्त पाण्डेय का कहना रहा कि मामले की जानकारी होते ही डायल 112 के साथ मैं मौके पर गया था इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भेजवा दिया था जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।जाँच पड़ताल की जा रही है मृतक के परिजनों के तरफ से अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।