होली पर्व के पूर्व गिरोहबंद आरोपियों ने हत्या करने के नियत से आधा दर्जन लोगों पर किया था प्राणघातक हमला,पुलिस मुकदमा दर्ज कर लगातार दे रही थी दबिश भागते समय हुए गिरप्तार
वाराणसी -रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के बारिकपुर-लक्षिरामपुर गाँव मे बीते होली पर्व के पूर्व बारिकपुर गाँव के शिवशंकर पटेल,रविशंकर पटेल,मनोरमा देवी,हामिद खान लल्लू,विनोद कुमार, मनीष,दीपक इत्यादि लोगों ने गिरोहबन्दी कर लक्षिरामपुर सहित बिरसिंहपुर के आधा दर्जन लोगों पर हत्या के नियत से प्राणघातक हमला किया था जिसमे छ लोग गम्भीर घायल हुए थे जिनका इलाज मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा में हुआ था जहाँ वह लोग काफी दिनों तक एडमिट थे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना के सम्बंध में पीड़ित जगदीश सिंह के तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी रविशंकर पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे वही गुरुवार को रोहनिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में वांक्षित अभियुक्त शिवशंकर पटेल 45 वर्ष को गाँव से भागते वक्त घेराबंदी कर गिरप्तार करते हुए जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि उक्त आरोपियों के विरुद्ध मारपीट सहित कई अन्य मामलों में अन्य पीड़ितों के तरफ से मुकदमा भी दर्ज है जिसकी विवेचना जाँच पड़ताल भी रोहनिया पुलिस कर रही है।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार का कहना रहा कि संगीन धाराओं में फरार चल रहे शिवशंकर पटेल को बारिकपुर-लक्षिरामपुर के मध्य से गिरप्तार करते हुए जेल भेज दिया गया बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।