मीरजापुर । आठवीं क्लास में पढ़ने वाले एक बालक रजत पाण्डेय पुत्र देवता पाण्डेय जो विन्ध्याचल के पश्चिम मुहल्ले में स्थित सुगन्धी देवी का निवासी ने महज बाइस सौ की लागत में एक ड्रोन का निर्माण कर डाला । उक्त बालक ने स्वनिर्मित ड्रोन को 430 मीटर ऊंची उड़ान भी प्रदान कराई । शहर में स्थित एसएन पब्लिक स्कूल में आठवीं के छात्र रजत के अनुसार एक वर्ष पूर्व उसके बड़े पिता ने एक ड्रोन खरीदकर उसे गिफ्ट दिया था । कुछ महीने पूर्व उसका ड्रोन कहीं खो गया । इसके पश्चात इन्होंने कड़ी मेहनत व लगन के सहारे घर वालों से एक एक पार्ट खरीदकर लाने को कहा । जीपीएस से संचालित इस ड्रोन की क्षमता करीब एक किलोमीटर दूर व 430 मीटर ऊँची उड़ान की है । कन्ट्रोल क्षमता से अधिक दूर चले जाने के पश्चात यह जीपीएस के सहारे अपने उड़ने वाले स्थान पर स्वमेव वापस हो जाएगा ।