क्षेत्र के महरखा गांव निवासी रामकेश प्रजापति शनिवार की देर शाम पक्के मकान से बाहर खपरैलनुमा घर में अपने साले व पत्नी के साथ सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने मकान में पीछे से सेंध लगाकर घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें 42 हजार नगदी सहित मंगलसूत्र, करधनी,पायल,मीना,लॉकेट,बाली के साथ ही कीमती साड़ी आसानी से लेकर भाग निकले। इसकी जानकारी सुबह जब पड़ोसियों ने मकान के पीछे सेंध लगा देखा तो रामकेश को दी। वही जेवरात का डिब्बा व अटैची मकान से 400 मीटर दूरी पर भी पढडा हुआ था। भुक्तभोगी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई।
इनसेट
रामकेश के पुत्री की शादी बीते 12 मई को हुई थी ।अगर इससे पहले चोरों ने अपने कामयाबी में सफल हुए होते तो पुत्री की हाथ पीला होने में भी संकट उत्पन्न हो जाता। बावजूद इसके परिवार आर्थिक तंगी की हालत से गुजर रहा है।