मीरजापुर : कछवां थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात पिता व पुत्र के आपस में मारपीट के चलते लगभग तीस वर्षीय पुत्र की जान चली गई जिसमें पिता के खिलाफ वादी की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को रात लगभग साढ़े नौ बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आही निवासी शुक्खू हरिजन पुत्र स्व0 सरजू व उसके पुत्र लगभग तीस वर्षीय चन्द्रशेखर हरिजन के बीच पारिवारीक विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई । जो मारपीट में बदल गया इस दौरान पिता सुक्खू द्वारा अपने पुत्र चन्द्रेशखर के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया गया, जिससे वह वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और गंभीर रूप से घायल होने पर उसके पड़ोसी द्वारा इलाज हेतु फौरन रात में ही अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ले जाते समय उक्त घायल की मृत्यु हो गई जिसके सम्बन्ध में आज रविवार को वादी ओम प्रकाश पुत्र स्व0 गुलजार निवासी आही थाना कछवां की प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी पिता को हिरासत में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।
हर दिन की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए लॉग ऑन करें www.vckhabar.in
VC KHABAR के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए निचे दिए गये बटन्स पर क्लिक करें FACEBOOK
VC KHABAR के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें Twitter