रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा
गाजीपुर। कैट की परीक्षा में कृतिका राय ने 96 प्रतिशत पाकर जिले का नाम रोशन किया है।
आपको बताते चले कि गोंडी ग्राम की वर्तमान ग्राम प्रधान माता सिंधु राय और पिता विमलेश राय की बेटी कृतिका राय ने कैट परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
कृतिका को देश के चार आईआआईएम ( भारतीय प्रबंधन संस्थान) से एडमिशन के लिए काल आया था। जिसमें कृतका का बोधगया स्थित आईआईएम में एडमिशन हुआ। यह खबर मिलते ही गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला मिला इसके साथ ही कृतिका राय से मीडिया के वार्ता करने के दौरान उन्होंने बताया कि अगर ईमान सच्चा हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी और मैं यह सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने गार्जियन और मैं अपने स्कूल के सभी अध्यापक को देना चाहेंगे इस मौके परमाता सिंधु राय वर्तमान ग्राम प्रधान
दादा श्री बुद्धेश्वर राय व श्री शेषनाथ राय
बड़े पिता अखिलेश राय
चाचा राजेश राय प्रिंसिपल
चाचा डॉक्टर जयशंकर राय प्रवक्ता
भाई सौरभ राय उप प्रबंधक
आईबीएम
बहन आयुषी राय हाईस्कूल