ब्यूरो रिपोर्ट
गाजीपुर। कौन है थानाध्यक्ष भांवरकोल जिनकी फरियादी खूब तारीफ कर रहे हैं। फरियादियो का कहना है कि मैंने भांवरकोल थाने पर बहुत थानाध्यक्ष देखा लेकिन इन थानाध्यक्ष साहब जैसा नहीं। तो आपको बताते हैं कि कौन है भांवरकोल के थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी हुआ कुछ यूं था कि भांवरकोल थाने के बाहर खड़े फरियादी बात कर रहे थे कि जब से थानाध्यक्ष साहब भांवरकोल आये है तबसे हम लोगों को नहीं लगता कि किसी दरोगा से बात कर रहे हैं। चाहे कोई भी संबंधित मामला रहता है थानाध्यक्ष साहब तत्काल एक्शन लेते हैं। वहीं इस संबंध में विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मेरी जिले में पहली तैनाती भांवरकोल थाने पर हुई है एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में फरियादी को गंभीरता से सुनना व निस्तारण करना ही प्राथमिकता है।
- Advertisement -
- Advertisement -