spot_img
18.4 C
New York
spot_img

Ghazipur news: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एजेंट को लूटने वाले 5 लुटेरे डकैती डालने के पूर्व हुए गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -



गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 48 घंटों पूर्व समूह का रूपया लेकर आ रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बूढ़नपुर नहर के पास हुई 43 हजार रूपयों की लूट के मामले में शामिल 5 लुटेरों को एक और डकैती डालने के पूर्व ही गिरफ्तार करके उनके गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनके पास से अवैध तमंचा व लूट और आगामी डकैती में उपयोग किए जाने वाले उपकरण सहित लूटी गई रकम में से 27 हजार 800 रूपए भी बरामद किया है। दो दिनों पूर्व लुटेरों ने बूढ़नपुर नहर के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद मिली तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी थ। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने मुडरभा मोड़ तिराहे पर नहर किनारे मौजूद छोटेलाल चौहान के मकान के खंडहर से पांचों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से अवैध देशी तमंचा सहित लूटी गई रकम में से शेष 27 हजार 800 रूपए, एक पिलास, पेचकस, लोहा काटने की आरी, लोहे की दो सवरी व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। सभी को थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास सिंह यादव पुत्र रामनवल सिंह यादव निवासी डंडापुर, अभिनंदन चौहान पुत्र छोटेलाल चौहान निवासी मुडरभा, चंद्रहास चौहान संदीप पुत्र आजाद निवासी लक्ष्मणपुर, हरिभजन चौहान शाका पुत्र जीवन चौहान निवासी मुडरभा व दीपक कुमार पुत्र मुराहू बिंद निवासी पहलवानपुर बताया। उन्होंने बताया कि वो सभी उस खंडहर में जुटकर अगस्ता गांव के एक ज्वैलरी की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इसीलिए उन्होंने असलहा सहित आलमारी आदि काटने का सामान भी जुटा लिया था। टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, एसआई आनंद गुप्ता, हेकां अनिल यादव, कां. जमील अंसारी, अश्वनी पासवान, आलोक सिंह, मधुरेंद्र कुशवाहा, सत्यप्रकाश यादव व विनय नायक रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: भांवरकोल कुंडेसर में बिजली विभाग के चेकिंग से हड़कंप,8 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

*गाजीपुर*। बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली और कनेक्शन विच्छेदन अभियान के तहत भांवरकोल क्षेत्र के कुंडेसर गांव में बिजली चेकिंग किया। बिजली चेकिंग की...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय