गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 48 घंटों पूर्व समूह का रूपया लेकर आ रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बूढ़नपुर नहर के पास हुई 43 हजार रूपयों की लूट के मामले में शामिल 5 लुटेरों को एक और डकैती डालने के पूर्व ही गिरफ्तार करके उनके गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनके पास से अवैध तमंचा व लूट और आगामी डकैती में उपयोग किए जाने वाले उपकरण सहित लूटी गई रकम में से 27 हजार 800 रूपए भी बरामद किया है। दो दिनों पूर्व लुटेरों ने बूढ़नपुर नहर के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद मिली तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी थ। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने मुडरभा मोड़ तिराहे पर नहर किनारे मौजूद छोटेलाल चौहान के मकान के खंडहर से पांचों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से अवैध देशी तमंचा सहित लूटी गई रकम में से शेष 27 हजार 800 रूपए, एक पिलास, पेचकस, लोहा काटने की आरी, लोहे की दो सवरी व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। सभी को थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास सिंह यादव पुत्र रामनवल सिंह यादव निवासी डंडापुर, अभिनंदन चौहान पुत्र छोटेलाल चौहान निवासी मुडरभा, चंद्रहास चौहान संदीप पुत्र आजाद निवासी लक्ष्मणपुर, हरिभजन चौहान शाका पुत्र जीवन चौहान निवासी मुडरभा व दीपक कुमार पुत्र मुराहू बिंद निवासी पहलवानपुर बताया। उन्होंने बताया कि वो सभी उस खंडहर में जुटकर अगस्ता गांव के एक ज्वैलरी की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इसीलिए उन्होंने असलहा सहित आलमारी आदि काटने का सामान भी जुटा लिया था। टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, एसआई आनंद गुप्ता, हेकां अनिल यादव, कां. जमील अंसारी, अश्वनी पासवान, आलोक सिंह, मधुरेंद्र कुशवाहा, सत्यप्रकाश यादव व विनय नायक रहे।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…