अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का बुधवार को ऐलान होना था। इससे पहले ही अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल हिल) के सामने ट्रम्प के हजारों समर्थकों जुट गए। चुनावी नतीजों में हार के बाद प्रदर्शन के दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें ट्रंप समर्थकों को यूएस कैपिटल पर चढ़ाई करते, सेल्फी लेते, सुरक्षाकर्मियों से उलझते-हाथापाई करते और इमारत के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ करते देखा जा रहा है। वे चुनाव नतीजों को रद्द करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि इन चुनावों में धांधली हुई हे। ट्रम्प के ज्यादातर समर्थक लाल टोपी और नीले कपड़ों में पहुंचे थे। ये दो रंग ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के झंडे के रंग हैं।मगर प्राप्त सुचना के आधार पर औपचारिक रूप से अमेरिकी कांग्रेस ने जो बिडेन की जीत को सत्यापित किया है |
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा भड़काने के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह देश के लिए ‘बेहद अपमान और शर्मिंदगी’ का पल है। यूएस कैपिटल में बुधवार को हजारों ट्रंप समर्थक दंगाइयों के घुसने और संसद के संयुक्त सत्र को बाधित करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ओबामा का यह बयान आया है। घटना के वक्त संसद का संयुक्त सत्र चल रहा था जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी।
तस्वीरों में देखा जा सकता है की कैसे ट्रम्प समर्थकों ने अमेरिकी संसद में उत्पात मचाया है|प्राप्त खबर के अनुसार पुलिस समेत 4 लोगो के मरने की भी आशंका जताई जा रही है |








Here's the latest from the scene in Washington where a mob of Trump supporters broke windows and stormed barriers, leading to a lockdown and lawmaker evacuations
The effort to secure the Capitol is still underway https://t.co/FXOsoMM55K pic.twitter.com/TJJxNvcXDg
— Bloomberg (@business) January 6, 2021