चंदौली | युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में आज जनपद के चन्दौली पॉलीटेक्निक के मैदान पर जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेल -कूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया।आयोजन में पहुंचे नवागत जिलाधिकारी चन्दौली संजीव सिंह ने प्रतिभागियों को अपने वक्तव्यों से काफ़ी उत्साहित किया एवं खेलो के प्रति रुचि रखने के लिए प्रेरित किया।




आपको बता दें की कार्यक्रम का शुभारंभ 11 बजे खेल प्रतियोगिता का ध्वज फहरा कर जिलाधिकारी चन्दौली संजीव सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया साथ ही शांति के दूत कहे जाने वाले कबूतरों को गगन में उड़ाकर प्रतिभागियों के करतल ध्वनि के बीच किया गया।जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा,अनुशासन प्रियता एवं उद्यमिता पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की गई साथ ही जनपद स्तर से विजय होकर मंडल स्तर और फिर राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद के परचम लहराकर चन्दौली का नाम रोशन करें।




मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में कुश्ती एवं भारोत्तोलन विधा में क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई |मुख्य अतिथि का स्वागत सुभाषिनी जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया|
बालक वर्ग एथेलिटिक्स
100 मीटर दौड़ में –धर्मेंद्र कुमार प्रथम शहाबगंज, जितेंद्र कुमार ज्योति चहनिया, कृष्णा यादव तृतीय चंदौली
400 मीटर दौड़ में- शुभम विश्वकर्मा प्रथम बरहनी, मनोज साहनी द्वितीय शहाबगंज पंचम यादव तृतीय चंदौली
बालिका वर्ग एथेलिटिक्स
100 मीटर दौड़ में – वैशाली सकलडीहा प्रथम, सुष्मिता चहनिया द्वितीय, बीना सिंह चंदौली तृतीय स्थान
400 मीटर दौड़ में-400 मीटर दौड़ में बाई चाली सासरिया प्रथम कविता शहाबगंज द्वितीय सुष्मिता यादव चहनिया तृतीय
800 मीटर दौड़ में- प्रिया कुमारी बरहनी प्रथम, सोनाली निषाद चंदौली द्वितीय,कविता यादव शहाबगंज तृतीय
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अर्थ एवं संख्या अधिकारी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम यादव, युवक मंगल दल अध्यक्ष इंद्रदेव, कैलाश ,रमाशंकर ,मुसाफिर सिंह, पैरा नेशनल खिलाड़ी सिंधु यादव भी उपस्थित रहे जिनका अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर जिलाधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया|