नौगढ। धान क्रय केन्द्र मझगावा साधन सहकारी समिति के सचिव की ब्याप्त मनमानी से आक्रोशित किसानो ने गुरूवार को धरना प्रदर्शन आयोजित करके विरोध किया।
किसानों का कहना है कि हम लोगों की उपज का समुचित दाम देने के लिए सरकार ने धान क्रय केन्द्र संचालित किया है। धान की नमी का मानक व मूल्य भी निर्धारित किया गया है।
समिति के सचिव व क्रय केन्द्र प्रभारी बच्चालाल यादव द्वारा धान की क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं मानते हुए प्रति कुंतल 10 किलो अतिरिक्त धान लिया जा रहा है।
किसान दिनेश कुमार का कहना है कि हमने अपनी पत्नी किरन देबी के नाम व सरजू के नाम से कुल 215 कुंतल धान का तौल समिति पर करवाया है। जबकि मुझे पावती रसीद 144 कुंतल व 41.20 कुंतल कुल 185.20 कुंतल की ही दी गई है।
समिति के सचिव बच्चालाल यादव ने बताया कि एफ सी आई द्वारा चयनित मिलर प्रति कुंतल 10 किलो अतिरिक्त धान लिए जाने पर ही समिति के गोदाम से उठान कराया जा रहा है। जिससे मजबूरन किसानो से कटौती करनी पड़ रही है।
कहा कि समिति पर 10000 कुंतल धान क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष अभी तक 4200 कुंतल धान की खरीद हो पाई है।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार लालता प्रसाद ने किसानो की रूबरू होते हुए कहा कि धान क्रय केन्द्र पर किसी भी प्रकार की कोई कटौती करने का प्रावधान नहीं है।
समिति के सचिव बच्चालाल यादव को फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया कि जिन किसानों से कटौती के रूप में अतिरिक्त धान लिया गया है। वह तत्काल वापस किया जाय।