मीरजापुर। भारतीय छात्र संघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि दूबे द्वारा एस एल ओ विभाग के बाबू की संपत्ति की जांच के लिए लिखा पत्र ,
कार्यालय जिलाधिकारी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सिंचाई , कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक नागेन्द्र मिश्रा के आय से अधिक सम्पत्ति के विषय में 04 बिन्दुओं की सूचना एवं मीरजापुर – विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण के विषय में 04 बिन्दुओं के दो अलग – अलग प्रत्यावेदन पर जिलाधिकारी मीरजापुर से मांगी गई सूचना पर समय से सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर को दोनों प्रकरणों में 13.01.2021 को आयोग में तलब होने का नोटिस जारी किया गया तथा दोनों प्रकरणों में जनसूचना अधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी मीरजापुर को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया । यह दोनों नोटिस सूचना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने वाले सूचनार्थी राजमणि दूबे पुत्र गया प्रसाद दूबे ग्राम अघौली , पो 0 हरिहरपुर बेदौली , तहसील सदर, जिला मीरजापुर के दिनांक 10.02.2020 के मा० आयुक्त राज्य सूचना आयोग लखनऊ के यहां अपील पर आयोग द्वारा यह नोटिस जारी किया गया । भारतीय छात्र संघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष एवं सूचनार्थी राजमणि दूबे एड 0 ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय के अधीन विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सिंचाई , के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक नागेन्द्र मिश्रा द्वारा अपने पद एवं प्रभाव का इस्तेमाल करके व्यापक भ्रष्टाचार करके आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गई है तथा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सिंचाई के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए भूमि के मुआवजे में किसानों से मनमाना वसूली इस भ्रष्ट लिपिक द्वारा किया गया तथा अकूत सम्पत्ति कमाई गयी।