मिर्जापुर। राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है,पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम हो रहा अवैध खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्राली से रात के समय में ही क्षेत्र में घूमना शुरू हो जाते हैं। क्षेत्र में खुलेआम खनन की बिक्री की जा रही है। थाना क्षेत्र में अवैध खनन कारोबारी खुलेआम ट्रक से ढो रहे हैं। खनन माफिया, थाने के सामने से धड़ल्ले से चला रहे हैं।पुलिस की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं दिनदहाड़े बोल्डर सोलिंग सेमरी क्षेत्र से अवैध खनन करके पूरे क्षेत्र में गिराया जा रहा है इसी क्रम में आज भीटी गाँव मे ट्रक से बोल्डर गिराया गया है इस कार्य मे खनन विभाग के कर्मी भी अपना हिस्सा ले रहे हैं सरकार के आदेश को कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे हैं बार बार इस तरह की खबरें दिखाई देती हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है जिसे लेकर योगी सरकार की बदनामी हो रही है।