मीरजापुर । उत्तराखण्ड के चमोली में बांध टूटने के पश्चात उत्तर प्रदेश के कई जनपद को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है । उन्ही जनपदों में मीरजापुर का नाम भी शामिल है । नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार जयहिन्द ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि गंगा घाटों पर रहने वालों को निर्देशित किया गया है कि आगामी चौबीस घंटे गंगा जलस्तर पर नज़र रखें । साथ ही एनडीआरफ की टीम को हर समय तैयार रहने की भी हिदायत दी गई है ।
उत्तराखंड में जोशीमठ बांध टूटने की खबर से यूपी का सिंचाई विभाग जगह जगह एलर्ट हो गया है। यहां बाढ़ सागर संगठन तथा बेलन नहर प्रखंड के अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश कुमार यादव ने जानकारी के क्रम में सिर्फ इतना कहा कि डैम का पानी अंतत: गंगा में आएगा। मिर्जापुर तथा वाराणसी में जल-स्तर बढ़ेगा। पानी की गति को देखते हुए 5-6 दिन के आसपास यूपी में इसका असर दिखाई पड़ने लगेगा।
बहरहाल डैम टूटने के बाद उत्तराखंड में पानी की गति भयावह यह दिखी कि रास्ते में हाई-वे का पुल भी बह गया है।