Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीबसनी बसरतिया मार्ग पर अंडरपास नहीं बनने से किसानों में रोष।

बसनी बसरतिया मार्ग पर अंडरपास नहीं बनने से किसानों में रोष।

आधा दर्जन गांव को जोड़ने वाला बसनी बसरतियां मार्ग पर किसानों व ग्रामीणों की समस्या दूर होने की नाम नहीं ले रही है। कभी कच्चे मार्ग से आवागमन करने को मजबूर ग्रामीणों की शिकायत पर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने खड़ंजा बिछवाकर आवागमन की समस्या दूर किया। तो एक बार फिर रिंग रोड गुजरने से यह मुख्य मार्ग अवरुद्ध होता दिख रहा है। इसके अंदर पुलिया की मांग को लेकर एक बार फिर गांव में मुखर होते दिख रहे हैं।
क्षेत्र के दर्जनों गांव से होकर रिंग रोड शासन के निर्देश पर ठेकेदार के माध्यम से बनवाया जा रहा है ।जिसमें इन दिनों माइनर,राजवाड़ा, मुख्य मार्गो पर अंडरपास बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। लेकिन बसनी बसरतिया मार्ग पर ना तो अंडरपास बनाया जा रहा है न हीं ओभर ब्रिज ।इसकी भनक लगते ग्रामीणों व किसानों का गुस्सा फूफा पड़ा। किसान नेता केदार यादव ने बताया कि बसनी बसरतिया मार्ग लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को जोड़ने का काम करती है। लेकिन इस मार्ग पर अंडरपास नहीं होने से हम लोगों का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा ।जिससे आवागमन के साथ कृषि कार्यों में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।इसको लेकर हम लोग जल्द ही जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर अंडरपास बनाने की मांग करेंगे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page