खेलकूद प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम व संध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, हुआ सम्मान।
छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सुरतपुरा के प्रांगण में रविवार को सड़क सुरक्षा एवं युवा दायित्व के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही सड़क सुरक्षा के तहत यातायात के नियमों का पालन,हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया।
विद्यालय के स्वयं सेवकों द्वारा भाषण,निबंध, लेखन पोस्टर व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र पटेल,डॉ राकेश सिंह,अभिषेक जायसवाल,डॉक्टर नंदलाल आदि उपस्थित रहे। वही बापू बालिका इंटर कॉलेज चंदौली खुर्द में भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भी छात्राओं ने भाग लेकर अपने दमखम का परिचय दिया। इसमें कुर्सी दौड़ मैं कक्षा नौ की छात्रा प्रीति यादव प्रथम व संध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं को प्रधानाचार्य शकुंतला सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।