अलीनगर | क्षेत्र के तारापुर गांव में नाली के अभाव में नाबदान का पानी कैली चंदौली मुख्य मार्ग पर पसार रहा है। समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने खुद नाली साफ सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था की।
चंदौली कैली मार्ग पर तारापुर गांव के समीप नाली के अभाव में नाबदान का पानी महीनों से मुख्य मार्ग पर पसार रहा है।इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से किया। लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। रविवार को गांव के सोहेल खान के नेतृत्व में एक दर्जन युवाओं ने खुद साफ सफाई की जिम्मेदारी उठाई। साफ सफाई कर गांव के नाबदान का पानी निकासी की व्यवस्था किया। तब जाकर राहगीरों व ग्रामीणों को आवागमन करने की परेशानी दूर हुई ।साफ सफाई करने वालों में मुख्य रूप से रुस्तम अली, सूरज सिंह ,गुलाब यादव,समीम हाशमी,राम पूजन , लालू विश्वकर्मा, साबिर कासमी, रोमी शर्मा,आशीष, समीर,मसकीन अली,छोटू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े