चुनार| आज दिन रविवार को समय करीब 10.30 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमुई आलू मील के पास डीबीएल डम्फर और पिक अप में जोरदार टक्कर हुई जिसकी वजह से एक की मौत और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वाहन यूपी 63 एटी 8970 चालक धर्मेन्द्र पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी मदुरी थाना सिकन्दरपुर द्वारा पिकअप वाहन यूपी 67 एटी 3444 में टक्कर मार दिया गया, जिससे पिकअप चालक बब्बू खरवार पुत्र चेखुरी निवासी भरुहिया थाना बबुरी चन्दौली तथा पिकअप में सवार इन्दल पासवान पुत्र सुक्खू उम्र करीब 25 वर्ष, गोरख पुत्र द्वारिका, श्यामू पासवान पुत्र रघुवीर उम्र करीब 55 वर्ष, तपेश्वर पुत्र चौथी उम्र करीब 33 वर्ष, रिंकू पुत्र रामसकल उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण भरुहिया थाना बबुरी चन्दौली गंभीर रुप से घायल हो गए । सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चचेरी मोड़ भेजवाया गया । जहां पर चिकित्सको द्वारा श्यामू पासवान पुत्र रघुवीर उम्र करीब 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया तथा इन्दल पासवान पुत्र सुक्खू उम्र करीब 25 वर्ष व तपेश्वर पुत्र चौथी उम्र करीब 33 वर्ष को वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया । थाना चुनार पुलिस द्वारा डम्फर तथा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Latest News