Thursday, March 23, 2023
chandauliChandauli news टैंकर से उतारकर खलासी और ड्राइवर चाय पीने जा रहे...

Chandauli news टैंकर से उतारकर खलासी और ड्राइवर चाय पीने जा रहे थे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र है जहां टैंकर से उतरकर पैदल जा रहे चालक व खलासी को एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें चालक को गंभीर चोटे आई है वहीं खलासी को मामूली चोटे आई है आपको बता दें कि चालक सौरभ यादव 22 वर्ष रूरी पहाड़ थाना अखंडनगर जिला सुल्तानपुर तथा खलासी किशोर कुमार यादव 36 वर्ष निवासी जैतपुर खास थाना अहरौली जिला अंबेडकर नगर टेलर को लेकर बिहार से अंबेडकरनगर जा रहे थे कि झांसी समीप टेलर को रोककर चाय पीने के लिए एक चाय की दुकान पर जा रहे थे तभी एक अन्य तीन अज्ञात वाहन ने चालक तथा खलासी को टक्कर मार दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया लेकिन चालक सौरभ यादव की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, वही मौके पर सदा कोतवाली पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page