Monday, March 27, 2023
chandauliचन्दौली के आशाराम:एक और बाबा पर दुष्कर्म का आरोप,जांच में जुटी पुलिस!

चन्दौली के आशाराम:एक और बाबा पर दुष्कर्म का आरोप,जांच में जुटी पुलिस!

चकिया।झाड़-फूंक और ताबीज देने के नाम पर महिला से दुराचार के आरोपित गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।बाबा पर वाराणसी निवासी 25 वर्षीय युवती के साथ दुराचार के आरोप लगे हैं,कथित बाबा का सपा के बड़े नेताओं से संबंध बताया जा रहा है।उसने चकिया विधानसभा से सपा से विधायकी का टिकट भी मांगा था।

वाराणसी निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी तबीयत खराब रहती है।ऐसे में पड़ोसियों के कहने पर वह अपनी सहेली के साथ चकिया के गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा से इलाज कराने पहुंची।कथित बाबा ने झाड़-फूंककर भभूत दिया।वहीं 20 जनवरी को दोबारा बुलाया था युवती दोबारा अपनी सहेली के साथ पहुंची। इस दौरान झाड़-फूंक के बहाने तीन मंजिला आश्रम के एक कमरे में ले गया।सहेली को भी दूसरे कमरे में बैठाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

आरोप है कि कथित बाबा ने युवती के साथ दुराचार किया।किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी,पीड़िता सहेली को लेकर कोतवाली पहुंची,लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। काफी दबाव के बाद पुलिस ने कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।कथित बाबा का सपा से जुड़ाव है उसने विधानसभा चुनाव में चकिया सीट से टिकट भी मांगा था।

इस बाबत कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पीड़िता का मेडिकल मुआयना किया गया है,आरोपी बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page