Tuesday, May 30, 2023
गाज़ीपुरदीक्षा राय ने बढ़ाया ग़ाज़ीपुर का गौरव,हाइकोर्ट के जस्टिस ने किया सम्मानित

दीक्षा राय ने बढ़ाया ग़ाज़ीपुर का गौरव,हाइकोर्ट के जस्टिस ने किया सम्मानित

गाजीपुर : जिले के भांवरकोल थाना अंतर्गत मलिकपुरा ग्राम निवासी राइस मिलर विकास राय की बहू दीक्षा राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के मेरिट में पहला स्थान प्राप्त कर अपने परिवार सहित जिले का नाम रौशन किया है। उनके इस कार्य कुशलता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस कौशल जयेंद्र ठाकर ने उन्हें गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Deeksha Rai increased the attention of Ghazipur

बताते चलें कि होनहार छात्रा दीक्षा राय मऊ जिले के ग्राम सेमरी जमालपुर निवासी सत्येंद्र राय की पुत्री हैं। पठन-पाठन के क्षेत्र में एक होनहार छात्रा होने के साथ-साथ वो एक कुशल लेखिका भी हैं। विगत कुछ वर्षों पहले दीक्षा ने अपने एक पुस्तक का भी सफल प्रकाशन किया था जिसका नाम है एहसास।
पढ़ने-लिखने की इस ललक ने उन्हें एक सफल मुकाम तक पहुंचा दिया। इस तरह से उन्होंने जहां एक तरफ अपने पैतृक आवास सेमरी जमालपुर का नाम रौशन किया तो वहीं दूसरी तरफ अपने ससुराल गाजीपुर जिले का नाम भी रौशन किया।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page