पूरी घटना उत्तर प्रदेश के बलिया(Balia) नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव की है। यहां शादी का एक रिसेप्शन था। इसमें पवन सिंह(Pawan Singh), शिल्पी राज(Shilpy Raj) और अंजना सिंह(Anajani Singh) आए थे। पवन को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके लिए आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति ली थी। सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स, PAC लगाई गई थी।शो चल ही रहा था की भीड़ में से किसी ने पत्थर फेक (Pawan Singh Attack) मारा और वह पत्थर सीधे पवन सिंह के गाल पर आके लगा.
पसंद का गाना न गाने पर मचा बवाल
मिली जानकारी के अनुसार एक दर्शक ने पवन से कोई खास गाना गाने की फरमाइश की थी. यह गाना किसी जाति से जुड़ा हुआ था, ऐसे में पवन सिंह ने उसे गाने से मना कर दिया। इसके बाद ही उन्हें पत्थर मारा गया।(Pawan Singh Gets Injured)




जब सिंगर पवन सिंह( pawan singh) को आया गुस्सा
पत्थर लगने के बाद पवन(Bhojpuri Singer Actor Pawan Singh) आक्रोशित दिखे । उन्होंने कहा, “ये कौन महानुभाव हैं जो भीड़ में छिपकर पत्थर मार रहे हैं। ये कौन दुश्मन है जिसने मुझे पत्थर से मारा है। इतनी भीड़ में सब चाहने वाले आए हैं ये कौन मेरा दुश्मन आया है। तुम्हारे अंदर अगर पावर है तो सामने आकर दिखाओ। छुपकर वार मत करो। किसी के एक पत्थर से पवन को कोई रोक नहीं पाएगा, आज तक कोई रोक नहीं पाया है।”
Also Read : Ghazipur News: चर्चित पत्रकार अमित उपाध्याय को बदनाम करने की रची गई साजिश जानिए पूरी वजह
भीड़ ने तोड़ी कुर्शिया,सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा
पवन के स्टेज(Pawan Singh Live Stage Show) से यह बात कहने के बाद बवाल बढ़ गया।आक्रोशित भीड़ ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी साथ ही पथराव शुरू कर दिया। बैरिकेडिंग तोड़ दी। भगदड़ की स्थिति बन गई। ऐसे में पुलिस और PAC ने लाठीचार्ज(Lathicharge) करके उपद्रवियों को खदेड़ा।
Bhojpuri singer Pawan Singh