Chandauli News : तीसरी बार चोरी को दिया अंजाम
chandauli samachar : कमालपुर धीना(Kamalpur Dheena) थाना क्षेत्र के रैथा गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने शिव मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के गर्भ गृह से इनवर्टर बैटरी तथा दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे पैसे भी चुरा ले गए.ग्रामीणों के अनुसार इसी शिव मन्दिर में चोरों द्वारा तीसरी बार चोरी किया है।
मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख सन्न हो गए पुजारी
मंदिर में रात्रि चोरों का चोरी करना लोगो मे भय ब्याप्त करता है। इसी शिव मंदिर में से अक्सर कभी घंटा कभी चांदी का मुकुट चुरा ले जा रहे हैं। आज सुबह मंदिर के पुजारी तारकेश्वर राय जब मंदिर में सुबह पूजा करने के लिए मंदिर गए मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखकर सन्न हो गए इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया गांव वालो ने इस घटना की जानकारी धीना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया और बैटरी चोर गैंग को पकड़ने में जुट गयी।
Also Read : भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के कार्यक्रम में उथल पुथल,पुलिस ने किया लाठीचार्ज,पवन को भी आई चोट
जांच में जुटी पुलिस
इस सम्बंध में धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है।मामले की छानबीन की जा रही है।जल्द चोर पुलिस के पकड़ में होगें।chandauli news