वाराणसी – रोहनिया/-अखिरी निवासी जमीन कारोबारी एनडी तिवारी उर्फ गुड्डू 48 वर्ष की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है।पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल्स से हत्यारोपी पकड़े जाएंगे तब्दीश कर वारदात की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस प्रकरण में एक नामजद सहित तीन लोगों से पूछताछ कर रही है।इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और एनडी तिवारी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।रोहनिया थाना क्षेत्र के अखिरी निवासी नारायण दत्त तिवारी सोमवार की रात बाइक से शुलनतकेश्वर मंदिर गए थे दर्शन पूजन के बाद उन्होंने अपने दो परिचित युवकों से बातचीत की ओर बाइक से घर के लिए निकले।एनडी तिवारी के छोटे भाई दुर्गा प्रसाद तिवारी का आरोप है कि कुरुहुआ में दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने बड़े भाई नारायण दत्त तिवारी पर अंधाधुंध फायरिंग की ट्रामा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने एनडी तिवारी को मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार 32 बोर के असलहे से घटना को अंजाम दिया गया है।नामजद किए गए लोगों के अलावा भी एनडी तिवारी के जमीन और पैसे के लेनदेन से जुड़े अन्य विवादों को खंगाला जा रहा है।एनडी तिवारी की हत्या में पुलिस कुरुहुआ और चंदौली जिला स्थित दो जमीन से जुड़े विवाद को अहम मानकर जांच कर रही है।ज्ञात हो कि एनडी तिवारी के छोटे भाई दुर्गा प्रसाद तिवारी की तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने नीरज कुमार,धीरज कुमार पुत्रगण नंदा व दयानन्द पाण्डेय पुत्र कृष्णा नंद पाण्डेय निवासी कुरुहुआ सहित दो अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।