Monday, May 29, 2023
ब्रेकिंगअधिकारियों के सीमांकन के बाद शुरू हुआ जलाशय खुदाई का कार्य

अधिकारियों के सीमांकन के बाद शुरू हुआ जलाशय खुदाई का कार्य

मानक के विपरीत खुदाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवा दिया था मिट्टी खुदाई।

पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के कोरी गांव सभा अंतर्गत महरो मौजा में फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के लिए मानक के विपरीत मिट्टी खुदाई होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को काम रुकवा कर हंगामा और प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को तहसीलदार के निर्देश पर कानूनगो जयप्रकाश सिंह व लेखपाल पवन कुमार ने तालाब का सीमांकन ही नहीं बल्कि मानक के अनुरूप मिट्टी खुदाई कराने का संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया।
शासन स्तर पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत के कारण महरो मौजा में 8 एकड़ में फैले जलाशय को को मानक के विपरीत खुदाई कर ठेकेदार द्वारा मौत का कुआं बनाया जा रहा है। जबकि शासन के मानक में 4 मीटर तक ही अधिकतम खुदाई करनी है। लेकिन 8 मीटर गहरा खुदाई तक किया जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में या तालाब खतरनाक साबित होगा। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव के नेतृत्व में काम रुकवा कर हंगामा व प्रदर्शन किया था। इसको संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार के निर्देश पर शुक्रवार को मौके पर पहुंचे कानूनगो व लेखपाल ने तालाब का सीमांकन ही नहीं बल्कि संबंधित ठेकेदार को मानक के अनुरूप खुदाई करने की हिदायत दी। इस मौके पर रघुनाथ सिंह, किसान नेता केदार यादव ,दिनेश सिंह,अशोक सिंह टुनटुन,रवि शंकर यादव,संजय सिंह,महेंद्र कुमार,लक्ष्मण यादव, राजकुमार राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इनसेट
गहरा मिट्टी खुदाई होने से सदलपुरा से गंज ख्वाजा मार्ग पर बरसात के दिनों में तालाब में समाने का डर सता रहा है। तो वही किसानों के सिंचाई का एकमात्र साधन धूस नोनार ड्रेन पर भी खतरा मडरा रहा है। इसको लेकर किसान नेता केदार यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि सड़क व ड्रेन को खतरा पहुंचा तो उग्र आंदोलन होगा।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page