मानक के विपरीत खुदाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवा दिया था मिट्टी खुदाई।
शासन स्तर पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत के कारण महरो मौजा में 8 एकड़ में फैले जलाशय को को मानक के विपरीत खुदाई कर ठेकेदार द्वारा मौत का कुआं बनाया जा रहा है। जबकि शासन के मानक में 4 मीटर तक ही अधिकतम खुदाई करनी है। लेकिन 8 मीटर गहरा खुदाई तक किया जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में या तालाब खतरनाक साबित होगा। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव के नेतृत्व में काम रुकवा कर हंगामा व प्रदर्शन किया था। इसको संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार के निर्देश पर शुक्रवार को मौके पर पहुंचे कानूनगो व लेखपाल ने तालाब का सीमांकन ही नहीं बल्कि संबंधित ठेकेदार को मानक के अनुरूप खुदाई करने की हिदायत दी। इस मौके पर रघुनाथ सिंह, किसान नेता केदार यादव ,दिनेश सिंह,अशोक सिंह टुनटुन,रवि शंकर यादव,संजय सिंह,महेंद्र कुमार,लक्ष्मण यादव, राजकुमार राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




इनसेट
गहरा मिट्टी खुदाई होने से सदलपुरा से गंज ख्वाजा मार्ग पर बरसात के दिनों में तालाब में समाने का डर सता रहा है। तो वही किसानों के सिंचाई का एकमात्र साधन धूस नोनार ड्रेन पर भी खतरा मडरा रहा है। इसको लेकर किसान नेता केदार यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि सड़क व ड्रेन को खतरा पहुंचा तो उग्र आंदोलन होगा।