ग्रामीणों के अनुसार नशे का आदि था पति बीती रात शराब पीकर सोने से समय पर नही खुली नींद सुबह जगा तो मचा हड़कम्प
वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के सगहट गाँव निवासी 45 वर्षीय अधेड़ महिला की शुक्रवार तड़के सुबह छत से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सगहट गाँव निवासी खदेरू यादव की पत्नी बसना देवी नित्य के भांति बीती रात भी छत पर सो रही थी लगभग एक बजे रात घर के सामने आवारा मवेशी आ गया था जिसको भगाने के लिए बसना देवी रात में छत से नीचे आकर उसे भगाने के बाद पुनः छत पर सोने चली गयी।शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे वह उठी नींद में होने के कारण वह पूरब दिशा सीढ़ी के तरफ जाने के बजाय पश्चिम दिशा घर के सामने पन्द्रह फुट नीचे पक्के ईंट पर गिर गयी जिससे उसके सर पर गहरा चोट लगी और वह बेहोश हो गयी।ज्ञात हो कि बसना के पति खदेरू घर के बाहर बरामदे में सोये थे लेकिन गिरने की जरा सी भी भनक नही लगी।ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी कि खदेरू बीती रात किसी के मशीन पर से शराब पीकर आया था और वह रात में हमेशा नशे का सेवन करता है नशे में होने के कारण उसे किसी तरह की आवाज नही लगी होगी।अगर समय रहते पति की नींद खुली होती तो पत्नी बसना बच सकती थी।घटना के बाद परिजन आनन-फानन में बसना को एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतका के पास एक 18 वर्षीय पुत्र मनीष व एक 14 वर्षीय पुत्री पार्वती है।मृतका के पति खदेरू गाँव मे दूध दुहने व बेचने का कार्य करता था।मृतका बसना देवी का मायका अटेसुआ वाराणसी में है घटना की सूचना लगते ही गाँव मे कोहराम मच गया मायके वालों सहित ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।अनहोनी को कौन टाल सकता है इसी बात की जिक्र करते हुए मायके वालों समेत ससुराल वालों ने मृतका का अंतिम संस्कार रोहनिया के बेटावर पर कर दिए..