मिर्जापुर आज दिन शुक्रवार दिन को लगभग 21.30 बजे थाना कोतवाली कटरा के बरौधा चौकी अंतर्गत पेट्रोल पंप प्रबंधक द्वारा बरौधा चौकी निगरानी डियूटी पर नियुक्त हे0का0 कौशल कुमार यादव से शिकायत की गयी एक युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद पैसा नही दे रहा है, इस दौरान उक्त युवक ऋषभ शुक्ला स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी 63 एएल 6161 से चौकी पर आ गया और शिकायत कर्ता से गाली गलौज करके धमकी देने लगा, डियूटी पर तैनात हे0का0 द्वारा उसे रोकने पर हे0का0 से भी अभद्रता करके गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने लगा व चौकी की सरकारी सम्पती को नुकसान पहुंचाया। इस संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर ऋषभ शुक्ला (चालक स्कार्पियों वाहन संख्या यूपी 63 एएल 6161) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।