spot_img
spot_img
8.6 C
New York

Ghazipur news: भगवान परशुराम जन्मोत्सव 10 को ब्राह्माण समाज ने रुपरेखा बनाई

Published:



भंवरकोल | क्षेत्र के  ब्राह्मण समाज के कैंप कार्यालय भांवरकोल में  ब्राह्मण समाज परिवार की बैठक हुई। बैठक में ब्राह्मण समाज के महासचिव पंडित ब्रह्मानंद पांडेय  ने बताया बैठक में 10 मई को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया बैठक में चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। 10 मई शुक्रवार की शाम हनुमान मंदिर परिसर भांवरकोल में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान परशुराम की विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती की जाएगी। दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।आसमान में आकाश दीप छोड़े जाएंगे। मंदिर परिसर में आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी। भगवान को बूंदी के लडडू, नारियल, मौसमी फल का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा,जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक  उपस्थित ब्राह्मण समाज के सदस्य डॉ अशोक उपाध्याय, ध्रुव मिश्रा, बृजमोहन तिवारी, जयशंकर, बरमेशवर, आनंद बल्लू , त्रिभुवन नाथ, मुन्ना तिवारी, देवेंद्र मिश्रा उपाख्य मुन्ना मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय