spot_img
spot_img
8.7 C
New York

Ghazipur news: चुनाव पर्यवेक्षक ने एसडीएम सेवराई के साथ बिहार बॉर्डर के देवल,बारा कर्मनाशा पुल पर एसएसटी और एफएसटी टीम के साथ वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया

Published:

सेवराई। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के उद्देश्य से यूपी बिहार बॉर्डर के सीमा पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के द्वारा व्यय पर्यवेक्षक के द्वारा बिहार बॉर्डर के देवल कर्मनाशा पुल और बारा कर्मनाशा पुल के पास एसएसटी और एफएसटी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग की गई।

मंगलवार की शाम पर्यवेक्षक बी एस मीना ने सेवराई तहसील क्षेत्र के देवल, बारा, भदौरा एवं अन्य गांव का बूथ का निरीक्षण किया। उनके साथ उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव, सीओ जमानिया अनूप कुमार सिंह,गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा व देवल चौकी इंचार्ज शिव पूजन बिंद द्वारा बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। वही उन्होंने कुतुबपुर स्थित मतदेय स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान मौजूद ग्रामीणों से पर्यवेक्षक ने पूछताछ किया। उन्होने ग्रामीणों से यह जानकारी लिया कि चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा मतदान करने से रोका अथवा मतदान को प्रभावित करने के लिए डराया धमकाया तो नहीं जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील किया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी व्यक्ति को डराया धमकाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। तथा मामले जांच करके दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पर्यवेक्षक के द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया जहाँ उन्होंने मूलभूत साधनों में शौचालय, पीने की पानी की व्यवस्था, रैंप तथा बिजली की सुविधाओं को देखा। उसके बाद देवल में बैरियर पर एसएसटी टीम ने बिहार जाने वाली एवं बिहार से यूपी में आने वाली गाड़ियों की तलाशी ली ताकि कोई भी अधिक मात्रा में पैसा लेकर नहीं आ जा सके और पैसा मिलता है तो पूछताछ किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया कहा कि कार्यों में हीला हवाली करने पर संबंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय