सेवराई।आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य शासन प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है। जहां निर्वाचन आयोग के द्वारा राजनीतिक पार्टियों के हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है वहीं चुनाव के दौरान फोर्स को ठहरने के लिए भी उचित बंदोबस्त की जा रहे हैं। पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने मंगलवार की शाम पैरा मिल्ट्री फोर्स के ठहरने के लिए सेवराई तहसील के सिटी मांटेसरी स्कूल का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
पुलिस कप्तान ने फोर्स को ठहरने के लिए कमरों, लाइट, पंखा, शौचालय, पेयजल एवं आवागमन के लिए सुचारू व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने गहमर थाने का भी निरीक्षण किया जहां मातहतो से आवश्यक जानकारियां ली। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद सेवराई चौकी इंचार्ज अनूप यादव एवं गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है।
*….स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने चौकी इंचार्ज के साथ किया सघन चेकिंग अभियान…*
भदौरा बस स्टैंड पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट डा सोनू यादव के नेतृत्व में चौराहे पर चौकी इंचार्ज अनूप यादव के साथ चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन के डिग्गी एवं अन्य जगह पर सघन जांच पड़ताल किया। बताया कि चुनाव में अवैध शराब तस्करी और अनाधिकृत रूप से भारी मात्रा में कैश ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान के निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सेवराई अनूप यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Ghazipur news: पुलिस अधीक्षक ने पैरा मिलिट्री फोर्स के ठहरने के लिए सिटी मांटेसरी स्कूल का निरीक्षण करते हुए मूल भूत सुविधाओ की ली जानकारी
- Advertisement -