39 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
टॉप न्यूज़दस साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय नौसेना को मिलने जा...

दस साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय नौसेना को मिलने जा रहा है एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर,जाने क्या है इसकी खूबी

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

दस साल से ज्यादा समय के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंडियन नेवी को अब जल्द ही कई खूबियों से भरा ‘रोमियो’ हेलीकॉप्टर मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक जुलाई के महीने में अमेरिका भारतीय नौसेना को एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर की पहले खेप सौंप देगा। भारत के जाबांज पायलटों का पहला बैच इन हेलीकॉप्टरों के संबंध में जरुरी ट्रेनिंग लेने के लिए यूएस भी पहुंच चुका है।

भारत और यूएस ने एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए 16,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की डील पर हस्ताक्षर किये थे। यह डील साल 2020 में किया गया था। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के मुताबिक भारतीय पायलटों का एक बैच ट्रेनिंग के लिए यूएस पहुंच चुका है और जुलाई में तीन हेलीकॉप्टर हमें मिल जाएंगे।पायलटों की ट्रेनिंग पहले फ्लोरिडा में होगी उसके बाद वो कैलिफोर्निया स्थित सैन डियागो जाएंगे। अगर बात इस बेहतरीन हेलीकॉप्टर की विशेषताओं की करें तो यह हेलीकॉप्टर विपरित परिस्थितियों में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में माहिर है।

यह हेलीकॉप्टर मल्टी-मोड रडार से लैस होगा। इसके अलावा इसमें रात में देख सकने वाले डिवाइस लगे होंगे। यह हेलीकॉप्टर हेलफायर मिसाइल, टारपीडो और अन्य घातक हथियारों से भी लैस होगा। इस हेलीकॉफ्टर को मुख्य रूप से सबमैरीन और जहाजों को ढूंढ निकालने के लिए डिजायन किया गया है। समुद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी इस हेलीकॉप्टर को महारत हासिल है। रोमियो हेलीकॉप्टर किसी भी सबमरीन या जंगी जहाज से निपटने में सक्षम है।

सौ.हिंदुस्तान 

हर दिन की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए लॉग ऑन करें www.vckhabar.in

VC KHABAR के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए निचे दिए गये बटन्स पर क्लिक करें FACEBOOK

VC KHABAR के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें Twitter

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page