*….शहीद जवान की शव यात्रा में उमड़ी जन सैलाब…,*
*….गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई सलामी…*
*…..क्षेत्र से आए लोगो ने पुष्प गुच्छ एवं फूल चढ़ा कर दी श्रद्धांजलि…*
*….शहीद जवान की शव को देखने के लिए महिलाओं और ग्रामीणों की भिड़ जुटी रही…*
सेवराई। (गाजीपुर) : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जबुरना गांव निवासी आर्मी के बांबे इंजीनियर कोर 116 इंजीनियर रेजिमेंट में लेह के नियुमा में नायक के पद पर तैनात जवान अकबर खां का युद्ध के अभ्यास के दौरान सोमवार को मौत हो गई थी।जवान का शव सैन्य अधिकारियों ने सेना की गाड़ी से बुधवार की शाम लेकर घर पहुंचे तो स्वजनों में कोहराम मच गया।जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।सैन्य अधिकारी सहित,डीएम आर्यक अखौरी,एसपी डॉ ई राज राजा, एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी व थाना निरीक्षक ने पुष्प गुच्छ अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।गांव के कब्रिस्तान में जवान का शव सिपुर्द खाक किया गया।
जवान अकबर खां लेह के नियुमा में नायक के पद पर तैनात थे जहां युद्ध के अभ्यास के दौरान हादसा का शिकार हो जाने से मौत हो गयी थी।39 जीटीसी गोरखा रेजिमेंट के अधिकारी शव लेकर घर पहुंचे तो शव को देख पत्नी दिलनशीन खातून व मां आसमा खातून व पिता अख्तर का रो रो कर बुरा हाल था।जवान अपने पीछे एक एक वर्ष का एक पुत्र छोड़ गया है ।जवान अकबर दो भाइयों में सबसे बड़ा था छोटा भाई इसराफिल खां गांव पर ही रहता है।जवान ईद की छुट्टी में घर आया था।किसी को क्या मालूम को अकबर की घर पर यह आखिरी ईद होगी।जवान की मौत से घर पर मातम पसरा हुआ था।लोगों की भीड़ घर पर जुटी थी।मातमी धुन बजा कर सेना के जवानों व स्थानीय पुलिस के जवानों ने तिरंगा में लपेटे जवान को अंतिम सलामी दी।इसके बाद गांव के कब्रिस्तान में जवान के शव को सुपुर्दे खाक किया गया।शव यात्रा में ग्राम प्रधान, सरफराज खान , पूर्व प्रधान गुफरान खान,जमशेद खान,परवेज खां,सहित क्षेत्र से आए सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगो के साथ ग्रामीण रहे।