- Advertisement -
रिपोर्ट राहुल पटेल
गाजीपुर। भांवरकोल स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर कबीरपुर कला मौज हैदरिया निवासी 80 वर्षीय जीउत चौधरी और बबलू चौधरी बीते कल शुक्रवार शाम लगभग 7:00 बजे के करीब पारस गुप्ता की चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे कि अचानक 11हजार हाई वोल्टेज विद्युत के तार टूट कर जीउत चौधरी के शरीर पर जा गिरा और वह किसी तरह वहां से भागे तब तक उसका पीठ और चेहरा बुरी तरह चपेट में आने से झुलस गया और कुछ दूर जाकर मूर्छित होकर वह जमीन पर गिर पड़ा जिसे अगल-बगल मौजूद लोगों ने निजी वाहन से मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए व
जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जीउत चौधरी को गाजीपुर रेफर कर दिया गया जिनका अभी भी इलाज चल रहा है
- Advertisement -