Vindhyachal ।vindhyachal dham। mirzapur । navratri
उत्तर प्रदेश :जनपद मिर्जापुर के विंध्याचल(Vindhyachal) धाम से नवरात्रि के पहले दिन देवी के दर्शन कर लौट रहे व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी ।बता दें कि बाइक सवार को सर में गंभीर चोट लगने उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।




मिली जानकारी के अनुसार विंध्याचल देवी(Vindhyachal devi) के दर्शन के उपरांत वापस घर को लौट रहे गोसाईपुर ग्राम के निवासी राकेश मिश्रा जिनकी उम्र करीब 46 वर्ष बताई जा रही है आज तड़के मिर्जामुराद थाने के अंतर्गत रूपापुर हाईवे पर एक अज्ञात ट्रक से उनका एक्सीडेंट हो गया ।
यह भी पढ़ें
राशन कार्ड 2021 नई लिस्ट जारी,घर बैठे एक ही झटके में जाने लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम
राहगीरों की माने तो राकेश को ट्रक वाले ने पीछे से आकर धक्का मार दिया जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई ।