- Advertisement -
चहनियाँ -बलुआं थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत पालियाँ गांव के बादशाही पोखरा पर शुक्रवार की भोर में मुंशी सोनकर 45 वर्षीय बलुआं निवासी की हत्या कर फेक दिया गया था| जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी | शौच करने आये ग्रामीणों ने देख तत्काल बलुआं थाने पर सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मुवायना कर लाश को थाने ले गयी।
घटना स्थल पर बिना नम्बर प्लेट की ब्रेजा गाड़ी एवं पिछले चक्के पर ब्लड लगा मौजूद है ।ग्रामीणों का कहना है कि मौके से पुलिस को पांच मोबाइल मिली है । हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है |




मृतक जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नम्बर 2 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था ।
- Advertisement -