मिर्जापुर |आज रामपुर घाट पर चल रहे रामपुर घाट पर पक्के पुल की मांग को लेकर छठे दिन भी आंदोलन जारी रहा आज एक बार फिर विजय मिश्र ने शासन प्रशासन की निंदा की उन्होंने कहा कि गूंगी बहरी सरकार और प्रशासन 6 दिन आंदोलन को हो गए पर एक भी कोई सरकारी महकमा आंदोलन बंद कराने या अनशन तोड़ने के लिए नहीं कहा आज विजय मिश्र ने एक बार फिर संकल्प दोहराया अगर पक्का पुल की मांग शासन प्रशासन नहीं मानता तो 10 जनवरी को हम लोग जीटी रोड जाम करेंगे |
इस अवसर पर सर्वहित समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विभूति नारायण सिंह आंदोलन को जोर पकड़ते हुए दिल्ली तक जाने का आवाहन किया आज प्रमुख रूप से युवा शक्ति सेना के संस्थापक दिनेश मिश्र भी अनशन पर बैठे इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए|