Tuesday, May 30, 2023
आज ख़ासमिर्ज़ापुर को टॉप -100 मे लाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का...

मिर्ज़ापुर को टॉप -100 मे लाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मिर्ज़ापुर। आज दिन 08/01/2021 को स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनबनगर के लालडिग्गी स्थित राजश्री पैलेस में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दृष्टिगत नगर पालिकापरिषद द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं ओडीएफ प्लस प्लस हेतु सभी कर्मचारियों के साथ मिर्ज़ापुर को टॉप -100 मे लाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा किया गया |

पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा समस्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रारंभ हो चुका और इस सर्वेक्षण में आपकी भूमिका अहम है | पिछले सर्वेक्षण में मिर्जापुर पालिका का स्थान 198वे स्थान पर था अतः इस बार आप लोग पूरे मनोयोग से कार्य करिये चाहे वो वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था ,डोर 2 डोर कलेक्शन हो,नाली या सीवर की सफाई ,सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयो की सफाई व्यवस्था,मूत्रालय की सफाई, इन सबकी जिम्मेदारी आपके कन्धे पर है इसलिए पूरी कार्यक्षमता के साथ कार्य करिये जिससे इस बार रैंकिंग में नगर टॉप 100 शहरो में आये | कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकी मेहनत ही हमारी सफलता का आधार है इसलिये इन तीन महीनों जितना हो सके लगन के साथ कार्य करे जिससे निकाय की रैंकिंग पिछली वर्ष की तुलना में टॉप 100 शहरो में आ सके |

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page